जौनपुर। जिले की मड़ियाहूं तहसील में बुधवार को जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण करने के बाद उनकी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए गुरुवार को तहसील परिसर में कर्मचारियों के बीच तहसीलदार एक्शन की मूड में दिखाई पड़े। जिससे कर्मचारियों में हड़कम्प मचा रहा।
गुरुवार को मड़ियाहू तहसील खुलते ही तहसीलदार कृष्ण राज सिंह सुबह 10:30 बजे पहले खतौनी निकलने वाले कार्यालय में पहुंचे और वहां साफ सफाई देखते हुए कक्ष में फेंके गए कागजात को सही एक्शन में रखने की खतौनी कक्ष प्रभारी अर्चना से कहा, जिस पर महिला प्रभारी दो घंटे में कक्ष सही होने की बात कही। उसके बाद खतौनी कार्यालय की अगल-बगल रंगाई पुताई भी करवाकर सुन्दरीकरण कराने का निर्देश दिया और कहा कि जो भी खतौनी निकालने काश्तकार आ रहे हैं उसके लिए तीन सीटर बैठने के लिए टेबल की व्यवस्था किया जाए। तहसीलदार ने बताया कि 24 घंटे के अंदर यह व्यवस्था सुनिश्चित हो जाएगी।
इसके अलावा तहसीलदार श्री सिंह काश्तकारो द्वारा जमीन के खरीद फरोक्त के बाद दाखिल खारीज की प्रक्रिया के दौरान आदेश का परवाना कैसे कंप्यूटर पर अंकित होता है इसकी भी जानकारी प्रभारी अर्चना से करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
तहसीलदार कृष्णराज सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अब खतौनी निकालने के लिए आ रहे काश्तकारों को मीठा जल भी मिलेगा।
तहसीलदार 12:00 बजे एसडीएम कुणाल गौरव के जिले पर होने के कारण जनसुनवाई में भी पहुंचे जहां पीड़ित असहायों एवं किसानों की समस्याओं को सुनकर तुरंत निस्तारित किया और कर्मचारियों को निस्तारित करने का भी आदेश दिया। तहसीलदार कृष्ण राज सिंह के एक्शन मूड में होने की चर्चा कर्मचारियों में तेजी के साथ हो रही हैं।