जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र में एक परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने जाना तब भारी पड़ गया, जब सड़क हादसे में घायल हुए उक्त परिवार के एक अधेड़ सदस्य की मौत हो गई। जबकि अन्य का जिला मुख्यालय पर इलाज चल रहा है। इधर पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
मामला क्षेत्र के सुइथाकला गांव के घमहा के पूरा से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी दल सिंगार बिन्द परिवार समेत सोमवार को आटो रिक्शा द्वारा दोस्तपुर थाना क्षेत्र स्थित एक रिस्ते में हुई मौत को लेकर शोक संवेदना प्रकट करने जा रहा था। जैसे ही आटो रिक्शा लखनऊ बलिया राजमार्ग पर डीह असरफाबाद बाजार के पास पहुंचा कि आटो और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गया। टक्कर इतना तेज था कि दोनों वाहन टकराकर पलट गए। आसपास के लोग दौड़ कर सभी की सहायता किए लेकिन दल सिंगार 62 और उसकी भयोहू उर्मिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। उपचार के दौरान जहां दलसिंगार की मौत हो गई वहीं उसकी भयोहू अस्पताल में चिकित्सक की देखरेख में है। इधर घटना के बाद पुलिस वाहनों को कब्जे में लेकर मृतक के भाई जियालाल की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर गांव में मौत की खबर मिलते ही मातम का माहौल छा गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ई-रिक्शा चालक शराब के नशे में था। बंदी के दिन चालक का शराब के नशे में होने को लेकर जिम्मेदारानों की व्यवस्था पर लोग सवालिया निशान लगाते हुए चर्चाओं में लगे रहे।