Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। कप्तान के फटकार के बाद छ: दिन बाद विवाहिता के मौत पर हुआ मुकदमा, कब्र से निकाली जाएगी लाश।

जौनपुर। कप्तान के फटकार के बाद छ: दिन बाद विवाहिता के मौत पर हुआ मुकदमा, कब्र से निकाली जाएगी लाश।

जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के सुरेरी गांव निवासी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद जब सुरेरी पुलिस बहन की मौत को संज्ञान में नहीं लिया तो भाई ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को मामले की जानकारी दिया 6 दिन बाद पुलिस ने दहेज हत्या समेत विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। अब विवाहिता के कब्र को खोद कर लाश का पोस्टमार्टम कराने का विचार कर रही है। बताया जाता है कि शीघ्र ही इसकी जांच मजिस्ट्रेट द्वारा कराने के बाद कब्र से लाश को निकाला जाएगा।
मृतका के भाई ने एसओ की पुलिस अधीक्षक से किया शिकायत
बताया जाता है कि जलालपुर निवासी परवीन बानो की शादी सुरेरी गांव के वसीम से हुई थी। बीते 19 मार्च की रात संदिग्ध परिस्थितियों में परवीन की मौत हो गई थी। वसीम के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए लाश को कब्र में दफन कर दिया। जब इसकी सूचना मायके पक्ष के लोगो को लगी तो वह लोग घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की शिकायत सुरेरी थानाध्यक्ष से किया। लेकिन थानाध्यक्ष ने मृतका के भाई के शिकायत गंभीरता से लेने के बजाय कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
जब सुरेरी पुलिस मृतका के भाई तौहीर अहमद की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया तो अपने बहन की मौत की सूचना लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा के दरबार में हाजिर हुआ जहां से उन्हें जांच का पूरा भरोसा दिलाया गया और यह भी आश्वासन दिया गया की जांच के बाद तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके बाद मृतका का भाई आकर घर बैठकर पुलिस कप्तान के आदेशों का इंतजार करने लगा।
पुलिस कप्तान के आदेशों ने रंग लाया, हुआ मुकदमा दर्ज
आखिरकार घटना के 6 दिन बाद कप्तान डॉ. अजय पाल शर्मा के आदेशों पर अमली जामा पहनाना शुरू हो गया और मंगलवार की दोपहर क्षेत्राधिकारी मडियाहू उमाशंकर सिंह व थानाध्यक्ष सुरेरी प्रियंका सिंह कब्र के पास पहुंचकर जांच पड़ताल किया और घटना के बारे में जानकारी ली। यही नहीं क्षेत्राधिकार उमाशंकर सिंह के उपस्थिति में सुरेरी थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने मृतका के भाई के तहरीर पर पति वसीम अली, ससुर हासिम, सास रुकसाना व चचिया ससुर शौकत व चचिया सासु फातिमा पर आई पीसी की धारा 498 A, 304B, 201,3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कल तक कुछ नहीं बोलने वाली प्रियंका मंगलवार को क्या बोली
मामले में उच्चाधिकारियों की आदेश पाते ही नींद से जगी थानाध्यक्ष सुरेरी प्रियंका सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, शीघ्र कब्र खोदवा कर शव को निकाल कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!