Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। अनियंत्रित पुलिस की गाड़ी ने रंग विक्रेता महिला को मारी टक्कर, बाल बाल बची महिला, नशे में होने का आरोप।

जौनपुर। अनियंत्रित पुलिस की गाड़ी ने रंग विक्रेता महिला को मारी टक्कर, बाल बाल बची महिला, नशे में होने का आरोप।

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के ईदगाह तिराहे पर 112पुलिस की गाड़ी ने रंग विक्रेता महिला को टक्कर मार दी। महिला बाल बाल बच गई है, पुलिस की बड़ी लापरवाही से होली की पूरे संध्या पर बड़ी दुर्घटना टल गई है। कोतवाल ने कहा अभी तक पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिला है तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।

फोटो-पुलिस की गाड़ी से क्षति विक्षत रंग विक्रेता का सामान

बताया जाता है मछलीशहर रोड स्थित ईदगाह तिराहे पर नगर निवासी रविंद्र कुमार गुप्ता की मां शांति देवी तख्ते पर रंग और पिचकारी लगाकर बेच रही थी। रविवार की रात 8:30 बजे मछलीशहर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही 112 नंबर पुलिस की गाड़ी ने रंग बेच रही महिला और उसके तख्ते में तेज टक्कर मार दी। टक्कर से पूरा रंग एवं पिचकारी हवा में उड़ गई। साथ में महिला भी दूर जा गिरी। जिससे महिला को मामूली चोटे आई।
आसपास के लोगों ने 60 वर्ष की महिला शांति देवी को उठाया वह मामूली चोट के साथ बाल बाल बच गई थी। प्रत्यक्ष दर्शियों की माना जाए तो 112 नंबर की पुलिस पूरी तरह नशे में थी। थोड़ी देर में ही पुलिस के गाड़ी की दुर्घटना वीडियो मड़ियाहू नगर में लोगों ने वायरल कर दिया।

आरोप है कि दुर्घटना की सूचना लेकर पीड़ित रविंद्र कुमार गुप्ता एवं उनका भतीजा संदीप कुमार गुप्ता कोतवाली गए लेकिन चार पुलिसकर्मी जो दो सादे में थे और दो वर्दी में थे कोतवाल से मिलने नहीं दिया बल्कि पीड़ितों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई पुलिस कर देगी किसी से कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन बिना नुकसान भरपाई के पुलिस वापस चली गई और जाते-जाते पुलिस ने महिला के बेटे रविंद्र गुप्ता से बात को आगे नहीं बढ़ाने की भी सलाह दिया। पीआरबी पुलिस के इस लापरवाही से मड़ियाहू नगर में एक बड़ी दुर्घटना होली की संध्या पर टल गई है। वही कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि दुर्घटना में महिला सुरक्षित है अभी तक कोई तहरीर नहीं पड़ी है तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!