जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित गोधना बाजार में होलिका दहन के स्थान पर एक समुदाय के व्यक्ति द्वारा टीन शेड और वाल बाउंड्री बना कर गेट लगा दिए जाने से गोधना गांव में तनाव बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ों वर्ष से जिस स्थान पर होलिका दहन की जाती रही है, उस पर एक समुदाय का परिवार जबरन टीन शेड रख कर गेट बना लिया है।ग्रामीणों का कहना है कि यह परिवर्तन कछुआ चाल किया गया है।इधर कई वर्षों से प्रशासन होलिका दहन में दुलमुल नीति अपना कर थोड़ी जगह खाली करा देती थी।लेकिन इस वर्ष तो भौगोलिक स्थिति पूरी तरह बदल दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन होलिका जलाने के स्थान को कब्जा मुक्त नहीं कराती है तो हम सब ग्रामीण न ही होली लगाएंगे और न ही मनाएंगे। विरोध करने वालों में सागर मिश्रा,वकील दूबे,छोटेलाल सिंह,शशिकांत मिश्र,फूलचंद यादव,रमापति विश्वकर्मा,कालू राम शर्मा,राज नारायण तिवारी आदि दर्जनों लोग थे।स्थिति की गंभीरता देखते हुए नायब तहसीलदार संतोष कुमार यादव,वरिष्ठ लेखपाल राधेमोहन तिवारी, संदीप दूबे, कमलाकर और थानाध्यक्ष मीरगंज देवानंद रजक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आकर टीन शेड हटवाकर ग्रामीणों को होलिका लगाने व त्योहार मनाने को कहा।