जौनपुर। होलिका दहन व होली त्योहार को लेकर शनिवार को थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष राजनरायन चौरसिया की अध्यक्षता में क्षेत्र के समस्त चौकीदारों की बैठक हुई। जिसमें होलिका दहन व होली के दौरान क्षेत्र में सभी चौकीदारों को विशेष चौकसी बरतने की हिदायत दी गयी ।
बैठक में थानाध्यक्ष राजनरायन चौरसिया ने कहा कि होली में हम सभी को विशेष रुप से चौकस रहना है । चौकीदार प्रथम सूचना दाता होता है । आगामी चुनाव को लेकर अपने-अपने क्षेत्र के अराजकतत्व व खुराफाती लोगों की सूचना पुलिस को दे ताकि शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए ऐसे लोगों को 107/16 के तहत पाबंद किया जा सके । कोई ऐसा गांव हो जो गरीब व असहाय लोगों को मनबढ़ , दबंग किस्म का व्यक्ति वोट देने से रोकता हो तो ऐसे लोगों की सूचना तुरन्त पुलिस को दे ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके ।होलिका दहन को लेकर कोई बात हो तो तुरन्त हम लोगों को अवगत करायें । होलिका जहां -जहां जलेगा उस स्थान पर आप लोगों को रहना अनिवार्य है।