Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। होलिका दहन से एक दिन पूर्व रामपुर पुलिस ने कट्टा एवं मिस कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

जौनपुर। होलिका दहन से एक दिन पूर्व रामपुर पुलिस ने कट्टा एवं मिस कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

जौनपुर। जिले की रामपुर थाना पुलिस ने लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए होली के एक दिन पहले एक युवक को एक अदत कट्टा एवं मिस कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। पुलिस ने होलिका दहन के बाबत चेकिंग के दौरान अवैध असलहाधारी युवक को गिरफ्तार किया है।

मामले में थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ मारपीट, आर्म्स एक्ट, एससी एसटी समेत विभिन्न धाराओं में कुल आठ मुकदमें रामपुर थाने में दर्ज है

रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के निर्देशन में जमालापुर चौकी प्रभारी रामजी सैनी रविवार को अपने हमराह पुलिस कर्मियों के साथ होलिका दहन के चिन्हित जगह की जांच पड़ताल करने के लिए थाना क्षेत्र के गंधौना की तरफ गए हुए थे। करीब 10:30 बजे गड़ई पुल से थोड़ा आगे चल रहे थे कि राजापुर गांव की तरफ की तरफ से चौकी प्रभारी राम जी सैनी को एक युवक संदिग्ध अवस्था में पैदल आता हुआ दिखाई पड़ा। पुलिस ने जब उस युवक को रूकने का इशारा किया तो युवक पुन: राजापुर गांव की तरफ भागने लगा। प्रभारी के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल से दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक से जब उनकी पहचान पूछा गया तो उसने अपना नाम आशीष कुमार यादव उर्फ बड़कऊ पुत्र राजकरन यादव निवासी राजापुर बताया। पुलिस ने पकड़े गए युवक की जामा तलाशी लिया तो उसकी दाहिने फेटे में 315 बोर का एक अदद देशी कट्टा और मिस कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।गिरफ्तारी के दौरान जमालापुर चौकी प्रभारी राम जी सैनी के अलावा हेड कांस्टेबल आशीष कुमार सिंह एवं प्रदीप यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!