Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष कोतवाली गेट के सामने सभासदों के संग दे रही धरना, मामला बिगड़ा।

जौनपुर। शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष कोतवाली गेट के सामने सभासदों के संग दे रही धरना, मामला बिगड़ा।

जौनपुर। शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष ने कोतवाली प्रभारी द्वारा अपनी प्रतिनिधि के साथ अवैध वसूली को लेकर बदसलूकी करने के मामले में अध्यक्ष ने अपने सभासदों के साथ कोतवाली गेट पर धरने पर बैठ कर कोतवाली प्रभारी के ऊपर कारवाई करने की मांग मांगने से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। प्रशासन धरना खत्म करने के लिए प्रयासरत है। मामला संज्ञान में आने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक में शाहगंज क्षेत्राधिकारी को जांच की आदेश दे दिया है। धरना प्रदर्शन डेढ़ घंटे तक चला।

फोटो-धरने पर बैठी शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष

बताया जाता है कि शाहगंज कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय के विरुद्ध नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह सभासदो के साथ रविवार को कोतवाली गेट पर बैठे धरने पर बैठकर अपना आक्रोश व्यक्त कर रही हैं। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि विरेंद्र सिंह बंटी ने कोतवाल पर आरोप लगाया है कि कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय का 10 दिन पहले प्रार्थी के मोबाइल नंबर 9415651616 पर व्हाट्सएप कॉल आया उन्होंने प्रार्थी को कोतवाली बुलाकर कहा कि होली का त्यौहार है मुझे अधिकारियों को लेना-देना होता है और पैसों की मांग किया। प्रार्थी ने होली के उपहार स्वरूप 50000 रुपए रवि प्रजापति से भिजवा दिया। इसके पश्चात उपरोक्त प्रभारी निरीक्षक के द्वारा प्रार्थी के प्रतिष्ठान पर पुलिस को भेज-भर कर प्रार्थी व उसके कर्मचारियों को अपमानित कराया जाने लगा और तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा और कहां जा रहा है कि जितना अमाउंट कहा गया है पहुंचा दो अधिसूचना जारी है पुलिस पूरे पावर में है और अगर नहीं दिया गया तो बर्बाद कर दूंगा और प्रतिष्ठान बंद हो जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि जब से प्रभारी निरीक्षक शाहगंज में आए हैं उनकी अच्छी छवि नहीं है। इस आशय का पत्र वीरेंद्र सिंह बंटी ने निर्वाचन आयोग, आयुक्त वाराणसी, पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जिलाधिकारी जौनपुर समेत उपजिलाधिकारी शाहगंज को भी पत्र भेज चुके हैं।
धरने का संज्ञान आते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत चौहान को जांच का आदेश दिया है। धरना दे रही नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह को भी आश्वस्त किया की जांच के बाद दोषियों के ऊपर कारवाई की जाएगी इसके बाद धरना समाप्त हो गई है।

फोटो- बंटी सिंह द्वारा अधिकारियों को दिया गया पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!