जौनपुर। जिले की रामपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को बुधवार की सुबह नाजायज असलहा, मिस कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। पुलिस ने बुधवार को मुखबीर की सूचना पर युवक को गिरफ्तार किया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में 20 मार्च की सुबह 10.15 बजे लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रखते हुए कस्बा रामपुर में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रामपुर मेला मैदान के पास एक युवक नाजायज असलहा के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने तुरंत सूचना पर विश्वास करते हुए थाने की सब इंस्पेक्टर अजय शर्मा एवं पूरे फोर्स के साथ मेला मैदान में पहुंचे तो एक संदिग्ध व्यक्ति जो रामपुर मेला मैदान के पास खड़ा था पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने ललकारते हुए युवक को रूकने के लिए कहा इसके बाद तत्परता दिखाते हुए आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करते हुये पकड लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शुभम सिंह पुत्र स्व. अशोक सिंह निवासी ग्राम मई थाना रामपुर जनपद जौनपुर बताया । जिसका जामातलाशी लिया गया तो अभियुक्त उपरोक्त के पास से एक अवैध शस्त्र मय मिस कारतुस बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तारी के दौरान सब इंस्पेक्टर अजय शर्मा,
हेड कांस्टेबल अनिरूद्ध प्रसाद, हेड कांस्टेबल कौशल सिंह, हेड कांस्टेबल त्रिलोकीनाथ सिंह रहे।