जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के कजियाना मोहल्ले में मकान का पटिया तोड़कर अंदर घुसे अज्ञात लोगों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने मकान मालिक के ऊपर आरोप लगाकर मड़ियाहू कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर शिकायत किया है।
बताया जाता है कि गड़ही मोहल्ला निवासी इकबाल अहमद पुत्र स्वर्गीय गफ्फार अहमद कजियाना मोहल्ला स्थित इमरान के मकान में पांच दशक से किराएदार है। आरोप है कि 13 मार्च की रात इकबाल अहमद दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब दुकान खोलने के लिए इकबाल कजियाना मोहल्ला में आया तो दुकान के अंदर से करीब ढ़ाई लाख का सामान गायब था, यह देखकर दुकान मालिक के होश उड़ गए। आखिर इतनी बड़ी संख्या में बिना दुकान का ताला तोड़े चोर अंदर से कैसे गायब हो गया। इकबाल अभी विचार ही कर रहा था कि उसकी निगाह छत की पटिया पर पड़ी जहां पर पटियों को तोड़कर लोग अंदर घुसे थे और चोरी कर आराम से फरार हो गए थे। पीड़ित पीड़ित इकबाल 14 मार्च को कोतवाली में तहरीर देकर मकान मालिक के ऊपर चोरी का आरोप लगाते हुए सामान वापस दिलाने की मांग किया है।
पीड़ित इकबाल अहमद ने बताया कि रमजान का महीना चल रहा है सामने ईद का पर्व है ढाई लाख रुपए की चोरी हो जाने से परिवार पर गंभीर संकट आ गया है अगर चोरी का सामान वापस नहीं मिलता है तो परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने सख्त धाराओं में कार्रवाई करने की मांग भी किया है।