Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नेवढ़िया में युवक की हत्या मामले में परिजनों ने तहरीर देकर पुलिस से की न्याय की मांग ।

जौनपुर। नेवढ़िया में युवक की हत्या मामले में परिजनों ने तहरीर देकर पुलिस से की न्याय की मांग ।

नवनीत सिंह नेवढ़िया रिपोर्टर
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सैदूपुर में भदोही से गई बारात में लगी आर्केस्ट्रा में नाच गाने को लेकर स्टेज पर चढ़े कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट करने पर एक युवक की इलाज के दौरान एक दिन बाद मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों द्वारा अपने गृह जनपद में प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों की तहरीर पर हत्या किए जाने की जांच नेवढ़िया पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है।
बता दे कि बीते 11 मार्च को भदोही जिले से नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में बारात आई थी, बारात में घराती और बराती द्वारपूजा में शामिल होकर शादी की रस्म पूरा करा रहे थे। द्वारपूजा के बाद जनवासे में आर्केस्ट्रा में नाच गाना चला था । इसी दौरान आरोप है कि घराती पक्ष से कुछ लोग आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़ गये जिसको लेकर दूल्हे पक्ष से अनिल सरोज द्वारा स्टेज पर चढ़ने को लेकर मना किया इसके बाद जिसके बाद विवाद हो गया। परिजनों का आरोप है कि घराती पक्ष के लोगों ने अनिल सरोज पर हमला कर गंभीर रूप से घायल अनिल को घायल कर दिया। परिजनों द्वारा अपने जिले भदोही में ले जाकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, इलाज के दौरान अनिल की बुधवार 13 मार्च की सुबह मौत हो गई। परिजनों ने शव को लेकर अपने गृह जनपद भदोही में प्रदर्शन करने लगे। खबर मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे परिजनों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल में भेज दिया । चूंकि मामला जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र का होने की वजह से भदोही की पुलिस ने परिजनों के साथ नेवढ़िया थाने पर ले आकर मामला दर्ज करवाया। परिजनों ने तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया की बारात भदोही जिले के जलालपुर से जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सैदूपुर में आई थी, आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़ने से मना करने पर बरात पक्ष के अनील सरोज को धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिससे गंभीर रूप से घायल युवक अनिल की ईलाज के दौरान मौत हो गई। नेवढ़िया थानाध्यक्ष प्रशांत पांडेय ने बताया कि तहरीर परिजनों द्वारा प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!