Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल ने एक साथ 19 शिलापट्टो का किया विधि विधान से लोकार्पण।

जौनपुर। मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल ने एक साथ 19 शिलापट्टो का किया विधि विधान से लोकार्पण।

जौनपुर। मड़ियाहू विधानसभा के 19 गांवो में विधायक नीधि द्वारा इंटरलॉकिंग एवं खंड़जा निर्माण करने के लिए रविवार को विधायक ने एक साथ 19 शिलापट्टों का ब्राह्मणों द्वारा भूमि पूजन कर वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ मड़ियाहू नगर के डाक बंगले में लोकार्पण कर कार्य का शुभारंभ कराया। इन गांवों में करीब 2 करोड रुपए की निधि विधायक ने दिया।

मड़ियाहू विधानसभा के मड़ियाहू नगर स्थित डाक बंगले में रविवार को सांयकाल 4:00 बजे स्थानीय विधायक डॉ. आरके पटेल के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर लगने वाली चुनाव आचार संहिता को देखते हुए एक साथ 19 शिलापट्टो का ब्राह्मणों द्वारा भूमि पूजन कराकर वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ लोकार्पण किया गया। इस दौरान विधायक ने डाक बंगले पर एक साथ लगाया गया शीलापट्ट की पूजा अर्चना कर नारियल तोड़ा। पूजन के दौरान समूचा डाक बंगला हर हर महादेव एवं जय श्री राम के नारों से गूंजायमान होता रहा।
कौन-कौन गांव के शिलापट्ट का हुआ लोकार्पण
मड़ियाहूं विधायक डॉ.आरके पटेल ने लगधरपुर, जयसिंहपुर, रामपुर ग्राम सभा के कठवतिया मार्ग, खनिया खड़ंजा राजापुर, करमही, जीयरामऊ, कोचारी भरसठ ,चकईपुर, हरिहरपुर रजमलपुर, सुरेरी, मोदक कमरुद्दीनपुर ग्राम सभा और नहर पुलिया पट्टीजियाराय, उदयपुर रसुलहा, धनेथू, देहुआ, लगधरपुर-2 समेत 19 गांव रहे।
अपनादल एस के विधायक डॉ.आरके पटेल ने क्या कहा
विधायक डॉ. आरके पटेल ने कहा कि मेरी सोच है कि प्रत्येक गांव में 200 मी तक इंटरलॉकिंग बनाकर हर गांव को जोड़ने का काम करू। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा 80 गांव में इंटरलॉकिंग का कार्य अब तक कराया जा चुका है। कहा कि आने वाले तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष 50 गांवों में इंटरलॉकिंग का कार्य कराकर विधानसभा के हर गांव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराऊगा यही मेरा उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि हमने जिन गांवों के शिलापट्ट का लोकार्पण किया प्रत्येक गांव में 8 से 10 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाएगा।
शिलापट्ट पूजन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह चंद्रशेखर पटेल, चंद्र प्रकाश सिंह पप्पू, भाजपा मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा, जिलाध्यक्ष बौद्धिक मंच राजेश तिवारी, वरिष्ठ अपना दल नेता माता बदल तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता भैया लाल पटेल, मुन्ना मिश्रा कोहड़ौरा, पंकज केसरी, विनोद जायसवाल समेत सैकड़ो भाजपा एवं अपना दल एस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!