शाहगंज में बंद दो घरों से दस लाख आभुषणों समेत दो लाख की भीषण चोरी
जौनपुर (15फर.)। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के डिहवा भादी गांव में बंद मकान में चोरों ने लाखों रूपरेखा का चोरी कर ले गए। सुबह घर पहुंचे मकान मालिक ने घर की हालत देखकर घटना की सूचना पुलिस को दिया। दो घरों में बारह लाख से अधिक की चोरी बताई मकान मालिक बता रहे है।
आजमगढ़ जनपद के पवई थानान्तर्गत सैदपुर, रामापुर गांव निवासी डा. पुनीत पाण्डेय पुत्र करुणानिधि पाण्डेय व सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ गांव निवासी रितेश सोनी पुत्र मुन्नालाल सोनी नगर से सटे गांव डिहवा भादी में मकान बनाकर रहते हैं। एवं पुनीत पाण्डेय अपने पैतृक आवास पर पूजन कार्यक्रम में गए थे। वहीं रितेश सोनी आजमगढ़ बहन की शादी में गांव गये थे। दोनों घर बंद होने पर चोरों को चोरी करने का मौका मिल गया। चोरों ने पीछे के रास्ते से दोनों घरों में घुसकर नगदी व गहने पार कर दिया। सुबह दोनों परिवार जब घर पहुंचे तो पूरा मकान अस्त-व्यस्त देखकर आश्चर्य चकित रह गये। पीड़ितों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित डा. पुनीत पाण्डेय के मुताबिक दस लाख रुपये के जेवरात व एक लाख साठ हजार नगद चोरों ने चोरी कर ले गए। वहीं रितेश सोनी ने बताया कि बीस हजार रुपये नगदी व डेढ़ लाख के जेवर चोरी हुए हैं।