जौनपुर। जिले की मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के मड़ियाहू नगर में स्थित डाक बंगले पर मंगलवार की अपराह्न भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर की अध्यक्षता में मछलीशहर लोकसभा का मोदी की गारंटी का संकल्प पत्र सुझाव पेटी का अनावरण एवं वीडियो वैन का शुभारंभ 22 मंडलों के लिए किया गया। इस दौरान भाजयुमो के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा जिला महामंत्री भी मौजूद रहे।
मड़ियाहू नगर के डाक बंगले पर आयोजित विकसित भारत मोदी की गारंटी का संकल्प पत्र सुझाव कार्यक्रम के दौरान मंगलवार की अपराह्न मछलीशहर के भाजपा जिलाध्यक्ष रामविलास पाल एवं जिला महामंत्री अजय सिंह के साथ मोदी की गारंटी का संकल्प पत्र पेटी का अनावरण किया गया। इस दौरान सुझाव पेटिका को ले जाने वाली वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर 22 मंडलों के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं, आम जनमानस एवं पत्रकारों ने सुझाव पेटी में अपने-अपने सुझाव भी लिखकर प्रधानमंत्री मोदी जी को भेजा। यह कार्यक्रम भाजपा मीडिया प्रभारी मछलीशहर संतोष मिश्रा द्वारा आयोजित किया गया।
संकल्प पत्र सुझाव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर रामविलास पाल ने कहा कि मोदी की गारंटी का संकल्प पत्र मतलब विकसित भारत के विषय में हमारे प्रधानमंत्री को सुझाव देना है और यह सुझाव पेटी के माध्यम से पत्र डालकर भेजना होगा। इसके लिए पार्टी की तरफ से मोदी की गारंटी संकल्प पत्र योजना के तहत दो वीडियो वैन मछलीशहर लोकसभा के 22 मंडलों में आज से संचालित किया जाएगा। जो गांव-गांव में जाकर आम जनमानस, मतदाता एवं पार्टी की कार्यकर्ताओं द्वारा विकसित भारत की बारे में सुझाव आमंत्रित करेगा। जिलाध्यक्ष ने यह अभी बताया कि वीडियो वैन हमारे पार्टी के कार्यकर्ता स्कंद पटेल एवं कमलेश राय की देखरेख में संचालित होगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता भैया राम पटेल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता, महामंत्री युवा मोर्चा प्रिंस सिंह, चंदन केशरी, पंकज केशरी, प्रदीप पाठक, लवकुश त्रिपाठी, मोहित त्रिपाठी, संदीप सिंह, रमेश विश्वकर्मा, पंकज पांडेय, अरविंद चौरसिया आदि रहे।