जौनपुर। शाहगंज स्थित नई आबादी मोहल्ला स्थित आदर्श हास्पिटल सीज करने पहुंची टीम को वापस लौटना पड़ा। चिकित्सालय के स्थान पर विश्व हिन्दू महासंघ का कार्यालय मिला।
बताया जाता है कि अतरडीहा गांव निवासी डा. रमेश कुमार यादव नई आबादी मोहल्ला तहसील मुख्यालय के ठीक सामने आदर्श हास्पिटल के नाम से चिकित्सालय संचालित करते रहे। अतरडीहा गांव निवासी चिकित्सक के पड़ोसी हीरा लाल यादव ने जिला न्यायालय में मामले की जांच हेतु अपील दाखिल किया था। बगैर पंजीकरण के चिकित्सालय चलाने का आरोप लगाकर जांच की मांग की गयी थी। इसके पूर्व सीएमओ के आदेश पर सीएचसी प्रभारी डा. रफीक फारुकी के नेतृत्व में चिकित्सालय पहुंच जांच कर रिपोर्ट सीएमओ को भेजा गया था। कोर्ट द्वारा हास्पिटल सीज करने हेतु नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. राजीव यादव, चिकित्सा अधीक्षक डा. रफीक फारुकी, चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार की टीम मौके पर पहुंची थी। इस दौरान पुलिस टीम भी मौजूद रहीं। मौके पर जाने पर चिकित्सालय का नामोनिशान नहीं मिला। हास्पिटल के स्थान पर विश्व हिन्दू महासंघ का कार्यालय पाया गया। वहीं उपर जो कमरे थे उनमें किराएदार मिले। डा. रमेश कुमार यादव महासंघ मण्डल प्रभारी के नाम से बोर्ड मौके पर लगा रहा। नोडल अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सीज करने हेतु छापेमारी की गयी थीं। लेकिन यहां हास्पिटल से सम्बोधित कुछ भी नहीं मिला। फिलहाल कोर्ट में रिपोर्ट सबमिट किया जायेगा।