जौनपुर। जिले के मडियाहू तहसील में भ्रष्टाचार की विरोध में चल रहे प्रदर्शन के दौरान गमहगामी का माहौल बन गया है। तहसील के कुछ अधिवक्ता सोमवार को प्रदर्शन के खिलाफ लामबंद भी दिखे।
बता दें कि मड़ियाहूं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केके सिंह के नेतृत्व में एसडीएम, तहसीलदार कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पिछले 10 दिनों से अधिवक्ता सांकेतिक हड़ताल कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को तहसील खुलते ही एसडीएम कुणाल गौरव की तरफ से एक पत्र भेजकर हड़ताल के कारणों की जानकारी मांगी गई। जिसके बाद पहले से ही नाराज अधिवक्ताओं ने साउंड माईक के साथ पुरे तहसील का चक्रमण करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इसी दौरान तहसील के कुछ अधिवक्ताओं ने यह आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन का विरोध करने लगे कि जब एसडीएम ने पत्रक दिया तो उसका जवाब मिल बैठकर देने के बाद ही प्रदर्शन करना चाहिए था। इसके बाद तहसील परिसर में कुछ अधिवक्ताओं के बीच गहमागहमी का माहौल पैदा हो गया। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा की जब तक दोनों अधिकारी पूर्व में दिए गए 15 सूत्रीय मांगों में सुधार नहीं लाते हैं तब तक व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलता रहेगा।