नवनीत सिंह रिपोर्टर नेवढ़िया
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नोनारी मंडी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। युवक को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। गुस्साएं तीमारदारों ने प्राइवेट हॉस्पिटल पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया।
नेवढ़िया थाने के गोथू निवासी करन सरोज वर्ष 22 पुत्र सुरेंद्र सरोज अपनी दादी मां के तेरहवीं के लिए शनिवार की अपराह्न नोनारी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए गया हुआ था जहां से वह बाइक से लौट रहा थ। नोनारी मंडी के बाहर जमालापुर बाबतपुर मार्ग पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने युवक को उठाकर जयसिंहपुर बाजार स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। परिजन एवं तीमारदार उसे लेकर इलाज के लिए जा रहे थे कि रास्ते में युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जयसिंहपुर बाजार पहुंचकर प्राइवेट अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह गुस्साएं लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई। युवक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था रविवार को उसकी दादी मां के तेरहवीं का ब्रह्म भोज आयोजित था।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है शव को कब्जे में ले लिया गया है अग्रिम विधिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।