जौनपुर। जिले के मड़ियाहू नगर के व्यापारियों ने नगर में स्थित शराब ठीकों को हटाने के लिए शनिवार को तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने आबकारी इंस्पेक्टर के ऊपर शराब व्यवसाईयों से मिली भगत का आरोप लगाते हुए गलत रिपोर्ट लगाने की भी शिकायत किया।
शनिवार को मडियाहूं नगर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष कवलजीत सिंह गब्बर के नेतृत्व में दर्जनों पीड़ित व्यापारियों ने तहसील समाधान दिवस पर प्रदर्शन करते हुए पहुंचकर शिकायत किया कि नगर के जलालपुर रोड पर स्थित अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकान होने से मां बेटियों की इज्जत तार-तार हो रही है। शराबी आए दिन मां बेटियों को भद्दी-भद्दी गालियां देते रहते है जिससे नगरवासी एवं मोहल्लेवासी परेशान है। व्यापारियों ने बताया कि शराब ठीके के बगल में गुरुद्वारा सभा है और गुरुद्वारा सभा के ठीक बगल में छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ने के लिए विद्यालय स्थित है जिसमें हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बच्चों के सामने शराबियों द्वारा मदिरापान किए जाने से प्रभावित होकर उनकी आदतों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिसके कारण बीते 28 फरवरी को एसडीएम मडियाहू एवं मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज से शिकायत किया गया था। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने आबकारी इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई करने की बात कही लेकिन व्यापारियों ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले जांच के लिए आए आबकारी इंस्पेक्टर शराब ठीके के सामने पहुंचकर वहां ठेला खोमचा लगा रहे दुकानदारों से शादी कागजातों पर हस्ताक्षर बनवाकर रिपोर्ट लगाकर चले गए लेकिन पीड़ित नगरवासियों से कोई भी जानकारी लेना मुनासिब नहीं समझा। जिसके कारण आम जनमानस में आक्रोश है और आबकारी इंस्पेक्टर के इस कारनामे से शराब व्यवसायी मजे लूट रहे हैं।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष कवलजीत सिंह गब्बर ने कहा कि अगर नगर के बीचों-बीच से अंग्रेजी एवं देसी शराब की ठेका को बाहर नहीं निकाला जाता तो हम व्यापारी भारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि एवं आबकारी विभाग की होगी।