जौनपुर। मुंंगराबादशाहपुर में एक सप्ताह बाद मंगलवार को तेज हवाओं के साथ दूसरी बार हुईं बारिश से जनजीवन जहां अस्त व्यस्त हो गया वहीं गेहूं और सरसों की खड़ी फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ा तथा वह तेज हवाओं के कारण लेट गई।
मंगलवार की दोपहर आसमान में मंडराते हुए बादलों के साथ अचानक हवा के साथ होने वाली तेज बारिश और ओले गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तथा लोग पानी से बचने हेतु इधर उधर छाया ढूंढने लगे। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओले से गेहूं तथा सरसों की खड़ी फसलें अधिक प्रभावित हुई तथा खड़ी फसलें खेत में ही लेट गई। क्षेत्र के भैरोपुर, सटवा, गोरैयाडीह, इटहरा, मंधरपुर, हरसूकापूरा , धौरहरा, बोड़ी का पूरा लौंह, सोहासा सहित आसपास के गांवों में सरसों और गेहूं की खड़ी फसलों के गिरने से करीब 25 प्रतिशत तक पैदावार को नुकसान होना बताया गया है। इस बेमौसम की बारिश से शादी विवाह समारोह के आयोजकों की परेशानी भी बढ़ा दी तथा वह समारोह को लेकर हलाकान नजर आए । फिलहाल क्षेत्र में हुए तेज हवाओं के साथ हुई बेमौसम बारिश व ओले गिरने से गेहूं की अगैती एवं सरसों की फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ा है।