जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के जहांसापुर गांव निवासी प्रधानाध्यापक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। देर रात हुई घटना के बाद पुलिस ने प्रधानाध्यापक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उक्त गांव निवासी राम लौटन 45 वर्ष पुत्र ज्ञानदास कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। शनिवार रात प्रधानाध्यापक राम लौटन की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना के बाद रात में ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार सुबह कोतवाली पहुंचे प्रधानाध्यापक के भतीजे नीलेश ने कोतवाली में तहरीर दी कि शनिवार रात्रि 10 बजे घर पर किसी का फोन आने पर वह गांव के मोड़ के पास प्रयागराज हाइवे पर आए हुए थे। जहां एक कार प्रयागराज की तरफ से जहांसपुर मोड़ पहुंची। जहां उन लोगो से कुछ बातचीत हुई। कुछ समय बाद कार मोड़ से लगभग 100 मीटर आगे जाने के बाद पुनः वापस लौटी और मोड़ पर खड़े चाचा को कुचल कर फरार हो गई। उस समय कार को जहांसपुर गांव के ही सूरज सिंह चला रहे थे। जिस पर गांव के ही कमलेश सिंह सहित दो अज्ञात लोग सवार थे। कोतवाली पुलिस ने मृतक के भतीजे नीलेश की तहरीर पर सूरज, कमलेश सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में क्षेत्राधिकार गिरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। जल्द जांच के बाद गिरफ्तारी की कार्यवाही की जायेगी।