जौनपुर। शाहगंज नगर के बाहरी छोर पर आजमगढ़ रोड पर स्थित एक निजी चिकित्सालय में एक प्रसुता की मौत हो गयी। मामले में परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं शव को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम हेतु भेजा गया है।
खेतासराय थानांतर्गत जमदरा गांव निवासी इंदल यादव की 26 वर्षीय पत्नी रेनू यादव गर्भवती रहीं। पिछले एक माह से आजमगढ़ मार्ग स्थित विद्युत सब स्टेशन के बगल ए एन मेमोरियल हास्पिटल की चिकित्सक डा नीना तीवर से इलाज करा रहीं थीं। शुक्रवार दोपहर तबियत बिगड़ने पर डा नीना के पास लाया गया। दवा व इंजेक्शन देने के बाद घर भेज दिया गया। रात्रि लगभग नौ बजे पुनः डाक्टर के पास पहुंचे। बताया जाता है कि डा नीना ने पुनः इंजेक्शन दिया। जिसके बाद तबियत बिगड़ने लगी। परिजनों का कहना है कि लापरवाही के चलते रेनू की मौत हो गई। मौत के बाद डाक्टर एवं चिकित्सालय कर्मियों ने शव लेकर जाने का दबाव बनाया। जिसके बाद हंगामा मच गया। फिलहाल मृतका के पति द्वारा पुलिस को डाक्टर के लापरवाही पर जान जाने के बावत तहरीर दें न्याय की गुहार लगाई गयी हैं।
मालूम रहे उक्त चिकित्सालय में पूर्व मे भी लापरवाही से मौत व हंगामा हो चुका है। जिसे लेकर परिजनों समेत स्थानीय लोगों में भी बेहद रोष व्याप्त है।
इस बाबत कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने कहा कि तहरीर प्राप्त हुआ है। शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद लापरवाही मिला तो सीएमओ से विधिक राय ले मामला दर्ज किया जाएगा।