जौनपुर। जिले के मडियाहू तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शनिवार को दूसरे दिन अधिवक्ताओं ने तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन जारी रखा। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक एसडीएम और तहसीलदार अपने कार्यशैली में सुधार नहीं करते और अपने-अपने कार्यालय से भ्रष्टाचार दूर नहीं करते तब तक यह प्रदर्शन और जारी रहेगा प्रदर्शन में सभी अधिवक्ताओं का समर्थन रहा।
मड़ियाहू तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार की सुबह सैकड़ो अधिवक्ताओं के नेतृत्व में तहसील में व्याप्त भ्रटाचार एवं तहसीलदार कृष्ण राज सिंह एवं और एसडीएम कुणाल गौरव के द्वारा फाइलों के निस्तारण में हीला हवाली को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन लगातार जारी है।
इस दौरान अधिवक्ताओं में पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल यादव, अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व महामंत्री गुलाब दुबे ने अधिवक्ताओं को संबोधित किया और कहा कि एसडीएम कुणाल गौरव न्यायालय में बैठकर फाइलों का देखने का काम करते हैं लेकिन आज तक कोई भी निर्णय फाइलों पर नहीं आया उससे भी बदतर हालत तहसीलदार के न्यायालय का है जहां पर बिना भारी भरकम सुविधा शुल्क के बिना कोई काम नहीं होता है।
अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कहां है अधिवक्ता एकजुट रहे आने वाले सोमवार तक अगर दोनों अधिकारी अपने कार्यशैली में सुधार नहीं करते हैं तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चलते हुए जरूरत पड़ी तो अनशन भी करेंगे।
धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रेश यादव, अभय राज सिंह, इंद्रजीत भारती, पृथ्वीराज पांडेय, बंशराज मिश्रा, देवेंद्र त्रिपाठी, घनश्याम मिश्रा, अशोक उपाध्याय, कमलेश सिंह, कंसराज यादव, अनिसुर्रहमान, मुर्तजा हुसैन, पूर्व महामंत्री बीएल यादव, राकेश गौतम, रमेश गौतम, प्रदीप चौरसिया अच्छेलाल मिश्रा, प्रदीप सिंह, नितेश यादव, विजय गौतम, चंद्र प्रकाश यादव, पुनीत यादव समेत सैकड़ो अधिवक्ता प्रदर्शन में रहे।