जौनपुर। जिले के मडियाहू तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार की सुबह अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में ही सभा कर अधिकारियों को धमकी दिया कि अगर सोमवार तक अपने सोमवार तक अपनी आदतों में सुधार नहीं लाते हैं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन होगा।
मड़ियाहू तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह तहसील खुलते ही अधिवक्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय समेत पूरे तहसील परिसर का चक्रमण करते हुए भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नारेबाजी किया एवं किसी भी अधिवक्ता को किसी अधिकारी के न्यायालय में जाने से भी रोका गया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम कार्यालय से लेकर तहसीलदार कार्यालय तक कोर्ट के फाइलों का निस्तारण नहीं हो रहा है बल्कि सुनवाई कर उसे आदेश में लेकर अधिवक्ताओं एवं वादकारियों का शोषण किया जा रहा है। जिससे वकीलों के मान-सम्मान को धक्का लग रहा है और वादकारी अपने आप को ठगे महसूस कर रहे हैं। वकीलों ने कहा दाखिल खारिज तक के मुकदमे में भारी भरकम पैसे लेकर तभी दाखिल खारीज करने का कार्य किया जा रहा है। अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने ऐलान किया कि अगर सोमवार तक अधिकारियों के कार्यशैली में सुधार नहीं होता है तो तहसील खुलते ही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी की होगी।
धरना प्रदर्शन के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के अलावा पूर्व महामंत्री गुलाब दुबे, वरिष्ठ अधिवक्ता अभय राज सिंह, संतोष कुमार सिंह, कमलेश सिंह, चंद्रेश यादव कंसराज यादव, अनिसुर्रहमान, मुर्तजा हुसैन, श्री प्रकाश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष राम लखन पटेल, मोहन लाल यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व महामंत्री बीएल यादव, राकेश गौतम, रमेश गौतम, प्रदीप चौरसिया अच्छेलाल मिश्रा प्रदीप सिंह समेत सैकड़ो अधिवक्ता प्रदर्शन में रहे।