नवनीत सिंह रिपोर्टर
जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना के नएपुर हथेरा गांव में अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पटेल के घर 21 फरवरी को आयोजित तेरहवीं में शामिल होने के लिए अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल पहुंचे।
इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री पाल का मडियाहू विधानसभा के शिवपुर तिराहे पर पार्टी जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का बौद्धिक मंच के जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष बौद्धिक मंच राजनाथ पटेल, युवा नेता निर्भय पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सभाजीत पटेल, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पटेल, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नवदीप पटेल ने माला पहनाकर जमकर स्वागत किया। स्वागत के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं आगामी लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि आज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जा रहा हूं। श्री पाल ने कहां की आगामी लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी अकेले 10 से 12 सीट जीत रही है वही यह भी कहा कि 2014 से लेकर 24 तक हमारी पार्टी एवं भाजपा पार्टी ने पिछड़े दलित एवं अन्य जातियों के बीच इतना काम किया कि आने वाले लोकसभा में प्रदेश में पुरी की पूरी 80 सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगा दिया है। दबंग हो या अपराधी या तो जिलों को छोड़कर जा चुके हैं अथवा प्रदेश ही छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश पूरी तरह अपराध मुक्त हो चुका है।