Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहू नगर के शराब ठीके को हटाए जाने के लिए व्यापारियों ने दिया तहसील समाधान दिवस पर ज्ञापन।

जौनपुर। मड़ियाहू नगर के शराब ठीके को हटाए जाने के लिए व्यापारियों ने दिया तहसील समाधान दिवस पर ज्ञापन।

जौनपुर। जिले की मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय नगर में स्थित गुरुद्वारे के पास जलालपुर रोड पर सरकारी शराब ठेकों को अन्यत्र हटाने के लिए व्यापारियों ने एकजूट होकर तहसील दिवस में पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। आरोप लगाया कि शराब ठेके पर आए दिन बहन बेटियों के लिए गाली गलौज एवं मारपीट होने से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। वही बगल में धार्मिक स्थल गुरुद्वारा स्थित होने के कारण आने जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

फोटो- तहसील समाधान दिवस में ज्ञापन सौंपते मडियाहूं नगर के व्यापारी।

मड़ियाहू नगर के वाराणसी रोड पर स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा एवं चिल्ड्रेन गाइड स्कूल के पास अंग्रेजी शराब एवं देशी शराब की दुकान स्थित है। जहां पर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। इन नशेड़ियों की हालत यह हो गई है कि बहन बेटियों को गाली देना और भद्दी भद्दी कमेंट करना आम बात हो गई है। सिखों का गुरुद्वारा होने के कारण गुरुद्वारे पर जाने के लिए भी सिख समुदाय के लोग शर्मिंदा हो जा रहे हैं। इससे बड़ी बात यह है कि बगल में ही चिल्ड्रेन गाइड स्कूल है जहां पर हजारों बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। इन नशेड़ी शराबियों के चलते बच्चों को भी गलत आदतें पड़ने का भय सता रहा है। शराब ठेका के बगल में और सामने कई प्राइवेट हॉस्पिटल भी है जहां सैकड़ो मरीज प्रतिदिन आते हैं उनको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शराब ठेकों को अन्यत्र हटाने को लेकर मंगलवार को व्यापारी नेता कवलजीत सिंह गब्बर एवं पूर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष लाल प्रताप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने मड़ियाहू तहसील समाधान दिवस पर पहुंचकर तहसीलदार कृष्णा राज सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि विगत दो वर्षों से शराब ठेका वाराणसी रोड पर गुरुद्वारे के पास खुला हुआ है जिसमें हम मोहल्ला वासियों का जीना दूभर हो गया है, लोग शराब का सेवन करने के बाद दरवाजे पर खड़े होकर बहन बेटियों को भद्दी भद्दी गालियां देते हैं जिससे परिवार की बहन बेटियों एवं बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा चिल्ड्रेन गाइड स्कूल एवं चंद कदम की दूरी पर ही गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा भी स्थित है जहां पर आने जाने के लिए भद्दी-भद्दी कमेंट भी शराबियों द्वारा सुना जा रहा है, मना करने पर आए दिन मारपीट की स्थिति बनी रहती है। व्यापारियों ने समाधान दिवस पर बैठे तहसीलदार कृष्ण राज सिंह से इस गंदगी से छुटकारा दिलवाने के लिए निवेदन किया है और कहा है कि शराब ठीके को कहीं अनियंत्रित खुले में खोलवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में भगवत सिंह, सुरेंद्र सेठ, विजय कुमार, मदन लाल सेठ, कल्पनाथ सिंह, संजय सेठ, रणजीत सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष पति परमजीत सिंह, मनजीत सिंह, विकास कुमार, विवेक सिंह, राम मुराद विश्वकर्मा, अवध राज यादव, सूबेदार यादव, शैलेश चौरसिया, गणेश चौरसिया, गोविंद यादव, हौसला प्रसाद, गुलाबचंद जायसवाल, आशीष कुमार पांडेय, अमित कुमार सोनी, राजेश केसरी, महेंद्र, कमलेश कुमार चौरसिया, श्री राम सेठ, शरमय सोनकर, चंदन चौरसिया, विजय मोदनवाल, प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश मोदनवाल, अमित कुमार हवाई, शिवकुमार मोदनवाल, नंदलाल मोदनवाल, दिलीप कुमार चौरसिया, विकास सोनी, कन्हैया सोनी, बाबूराम सेठ समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!