जौनपुर। जिले की मडियाहू तहसील बार एसोसिएशन ने शुक्रवार की दोपहर अधिवक्ताओं की आकस्मिक बैठक बुलाकर आपस में तहसील के कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस दौरान कोर्ट परिसर में आए दिन अधिवक्ताओं के बीच नोक झोक, न्यायालय में सुनवाई के दौरान डायस पर केवल वही अधिवक्ता खड़े हो जिनकी पुकार किया गया हो और अधिवक्ताओं द्वारा वकालतनामा में अधिकतम दो अधिवक्ताओं को नामित करने एवं किसी भी दाखिल खारिज मुकदमे में आपत्ति लगाते समय आपत्तिकर्ता द्वारा फोटो, आधार कार्ड एवं हलफनामा लगाने जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार की दोपहर साधारण सभा की बैठक कराई गई। जिसमें अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक के साथ तीन घंटे चली बैठक समाप्त कर दिया गया। तहसील की तमाम अधिवक्ताओं ने ऊपर लिखे निम्न बिंदुओं पर अपना अपना विचार प्रस्तुत किया। वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल यादव, जमुना प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रेश यादव, केवल यादव अरुण कुमार सिंह बबलू, बीएल यादव पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत काफी अधिवक्ताओं ने अपनी-अपने विचार प्रस्तुत किया। जिसको सभी लोगों ने एक मत से सराहा।
वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं को न्यायालय में डिकोरम मेंटेन करना चाहिए, अधिवक्ता होने के कारण सभी को न्यायालय के अंदर सभ्य व्यवहार करना चाहिए जिससे अधिकारी विद्वान अधिवक्ता के कार्यों को सराहे, अन्यथा खुद भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि आपस में भले ही थोड़ी बहुत नोक झोक हो जाए लेकिन बाहर वालों को पता ना चले। आकस्मिक बैठक का संचालन महामंत्री सुरेंद्र कुमार पटेल ने किया।