सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
जौनपुर(15फर.)।महराजगंज थाना क्षेत्र के गोठवा गांव के पास बच्चो को लेकर एबीएस इंटरनेशनल स्कूल बस की साप्ट राड टूटने से बस खन्दक में चली गयी जिसमें सवार लगभग 24 बच्चों में एक दर्जन बच्चे घायल हो गये ।बच्चो के शोर सुनकर ग्रामीणों ने आगे का सीसा व गेट तोड़कर किसी तरह बाहर निकाल अस्पताल ले गये जहां इलाज चल रहा है।
क्षेत्र के सवंसा स्थित एबीएस इंटरनेशनल स्कूल की प्राइवेट बस बरईपार से बच्चों को लेकर वापस स्कूल जा रही थी। जिसमे लगभग 24 बच्चे सवार थे। बस क्षेत्र के गोठवा गांव के पास पहुची ही थी साप्ट राड टूट गयी। बच्चों से भरी बस पांच फिट गहरे गेंहू व सरसों के खेत पलट गयी ।बच्चों का शोर सुनकर अगल बगल के दर्जनों युवक जुट गये । शीशा तोड़कर देखा तो बच्चे खौफ से एक दूसरे से चिपककर रो रहे थे। ग्रामीणों ने एक एक बच्चे को बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया और उनके आईडी कार्ड पर लिखे नम्बर से उनके परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही परिजनों ने घटना स्थल पर पहुचकर अपने अपने बच्चों को ढूंढने लगे नहीं मिलने पर हास्पिल पहुंचकर बच्चे को लिवाकर घर गए। बस में घायल साहिल 8 वर्ष, आस्तिक 11 वर्ष, सुहसी 12 वर्ष, वीरसेन 10 वर्ष, पिंटू 6 वर्ष, आर्यन 6वर्ष, विराट 8वर्ष थे। संयोग से बड़ी घटना होते होते बच गयी। सूचना पर पहुचे स्कूल के डायरेकर संजय सिंह के भाई लाल शेखर सिंह को अभिभावकों व ग्रामीणों ने खरी खोटी सुनाई। वही क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी चालक रामजीत को भी हल्की चोट आई है। जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुँचे एसओ हरिनाथ भारती ने कहां जांच कर कार्यवाही होगी।