जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं में स्थित स्वराज ट्रैक्टर के डीलर अर्जुन ऑटो सेल्स प्रांगण में स्वराज ट्रैक्टर ने अपना 50 वर्ष पूरा करने पर गोल्डन जुबली इयर्स केक काटकर मनाया। इस दौरान अर्जुन ऑटो सेल्स के डायरेक्टर योगेंद्र यादव समेत ट्रैक्टर के ग्राहक एवं किसान मौजूद रहे।
स्वराज ट्रैक्टर कंपनी के टैरिटरी मैनेजर विवेक शर्मा एवं कस्टमर केयर मैनेजर रवि कुमार ने बताया कि 1971 में पहला ट्रैक्टर डिजाइन हुआ और उसके बाद 1974 में किसानों के लिए प्रोडक्शन चालू किया। 1974 में जब पहला ट्रैक्टर लॉन्च किया गया तो यह किसानों के लिए वरदान के रूप में देखा जा रहा था। स्वराज ने किसानों के लिए लगातार ट्रैक्टरों के लिए यह श्रृंखला 50 सालों से चालू रखा है। अब तक स्वराज कंपनी ने 130 मॉडल तक का ट्रैक्टर किसानों के बीच दे चुकी है। आज हमारी कंपनी 50 वर्ष पूरा करने की उपलक्ष्य में गोल्डेन जुबली मना रही है जो आप जैसे किसानों के द्वारा स्वराज ट्रैक्टर का प्रयोग करने के कारण संभव हो सका है।
उसके बाद कार्यक्रम में स्वराज ट्रैक्टर की 50 वर्ष पूरा होने पर केक काटकर गोल्डन जुबली मनाकर सेलिब्रेट किया गया। और कंपनी की 50 वर्ष पूरा होने पर मझगवां मुंगराबादशाहपुर निवासी सभाजीत पटेल एवं मनीपुर निवासी अरुण ने 735 मॉडल का ट्रैक्टर भी खरीदा।
अर्जुन ऑटो सेल्स के डायरेक्टर योगेंद्र नाथ यादव ने कहा कि स्वराज एक ऐसा ब्रांड है जो किसानों के लिए वास्तव में सोना उगलने का काम करता है। स्वराज ट्रैक्टर और ट्रैक्टरों की अपेक्षा कम माइलेज पर चलता है। उन्होंने 50 वर्ष पूरा होने पर ट्रैक्टर खरीदने वाले किसानों को वाशिंग मशीन प्रदान किया।
कार्यक्रम में अर्जुन ऑटो सेल्स के मैनेजर देवेंद्र सिंह, महिंद्रा फाइनेंस के मैनेजर संतोष सिंह, पूजा सिंह, सूरज विश्वकर्मा, राकेश साइन, सतीश, लालमणि गौतम, दीपक सिंह, नागेंद्र सिंह प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।