जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के स्थानीय भैरोपूर गांव में रविवार को सुबह 10.30 बजे 25 केवीए ट्रांसफार्मर के जलने से अचानक हुए शार्ट सर्किट से जुड़े आधा दर्जन घरों के बिजली उपकरण जल गए। जिससे लोगो का करीब एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया।
इस संबंध में भुक्तभोगी गोपाल जी पांडेय, कार्तिक पांडेय, लालजी पांडेय, सुशील कुमार, मुन्नू पांडेय आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक 25 केवीए का ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा और तेज आवाज के साथ तगड़ी लौ भी उठने लगी। उससे जुड़े आधा दर्जन घरों में अचानक हुए शार्ट सर्किट से जब तक हम लोग कुछ समझ पाते घर में लगे पंखे, बल्ब आदि अन्य बिजली उपकरण जलने लगे। जिससे गोपाल जी पांडेय का एक इन्वर्टर, 4 पंखा, एक वशिग मशीन, एक टीवी, कार्तिक पांडेय का बल्ब, 2 पंखा, टीवी, फ्रिज, लालजी पांडेय का 2 पंखा, एक टीवी, एक इन्वर्टर जल गया। वही मुन्नू पांडेय, सुशील कुमार का भी दर्जन भर बल्ब 3 पंखा आदि का नुकसान हुआ है। इस संबंध में भुक्तभोगियों ने बताया कि आए दिन इस ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलती दिखाती थी। इसके लिए संबंधित बिजली विभाग के कर्मियों को भी सूचित किया गया जो आज तक नही ठीक किया गया। इन उपकरणों के जलने से करीब एक लाख रुपए से अधिक के इन आधा दर्जन लोगों का नुकसान हो गया। भुक्तभोगियों ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए अविलंब जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग के साथ ही उचित और प्रभावी कार्यवाही की मांग की है।