Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सटवा में हुआ सौंदर्यीकरण हाल , कार्यालय के साथ विद्यालय कक्ष का लोकार्पण।

जौनपुर। सटवा में हुआ सौंदर्यीकरण हाल , कार्यालय के साथ विद्यालय कक्ष का लोकार्पण।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर बीआरसी एवं कंपोजिट विद्यालय सटवां में शनिवार को सौंदर्यीकृत प्रशिक्षण हाल, कार्यालय एवं विद्यालय के कक्ष का लोकार्पण मुंगरा बादशाहपुर के ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ अविनाश सिंह के नेतृत्व में प्रस्फुटन 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड के शिक्षकों द्वारा विभिन्न विधाओं में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई । इस अवसर पर बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने कहा कि इस विकासखंड के बेसिक शिक्षा विभाग के जितने भी स्कूल है सभी में अच्छी शिक्षा अध्यापकों द्वारा दिया जा रहा है। जिससे यहां से निकले बच्चे हर जगह नाम रोशन कर रहे है। मेरी जहां भी आवश्यकता पड़ेगी मैं बेसिक शिक्षा परिवार के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। इस मौके पर बीएसए श्री पटेल ने विद्यालय परिसर एवं बीआरसी के भौतिक परिवेश की प्रशंसा करते कहा कि जनप्रतिनिधि के योगदान का अद्भुत उदाहरण मुंगरा बादशाहपुर में देखने को मिलता है। आपके सहयोग से कई कार्य स्कूल के आसानी से हो जाते हैं। रहा सवाल यहां के स्कूलों का तो यहां के बच्चे अनेक प्रतिभा के धनी हैं। इसके पूर्व दोनो अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय मिश्र ने किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज अरविंद कुमार पाण्डे, सार्वजनिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह, विद्यवासिनी उपाध्याय, एआरपी राजू कुमार की मौजूदगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मददगार साबित हुई। इस दौरान राजीव रत्नम तिवारी, राहुल सिंह, संजय सिंह, हंसराज सिंह, जीत लाल बिंद, अजीत प्रताप सिंह, अनुज सिंह, गोरखनाथ मौर्य, उपेंद्र सिंह, संजय मिश्रा, जेपी मौर्य, फूलचंद, धीरेंद्र कुमार, सचिन, विजय प्रताप, अवनीश मिश्रा, त्रिवेदी प्रसाद, सरिता, विभा, अमरीषा साहू, कुसुम मौर्य व सीमा मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!