जौनपुर। रामपुर पुलिस ने दो व्यक्तियों के पास से नाजायज नशीली स्मैक, मोबाइल नगदी समेत अन्य समान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिले की रामपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह करीब 10:20 बजे मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह एवं चौकी प्रभारी जमालापुर रामजी सैनी समेत हमराह पुलिस द्वारा स्थानीय बाजार के बरसठी तिराहे पर वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति खड़े हुए दिखाई पड़े। पुलिस को उन व्यक्तियों पर शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ के लिए अपने पास बुलाया। पुलिसवालो को देखकर दोनों मुख्य मार्ग की तरफ भागने का प्रयास किया, शक होने पर पुलिस ने वाहनो से उतर कर दोनों को घेर कर तिराहे पर ही पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम कमलेश सिंह पुत्र स्व. राजाराम सिंह ग्राम विसेनपुर (परानीपुर) थाना मेजा जनपद प्रयागराज उम्र 46 वर्ष बताया जिसकी तलाशी ली गयी तो पहने हुए जाकेट के दाहिने जेब से प्लास्टिक के पन्नी में 31 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम चन्द्रकान्त पुत्र शोभनाथ ग्राम मोनाई थाना माण्डा जनपद प्रयागराज उम्र 45 वर्ष बताया। जिसकी तलाशी ली गयी तो पहने हुए जाकेट के बाएं जेब से प्लास्टिक के पन्नी में 25 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों अभियुक्तगणों को पुलिस हिरासत मे लेकर फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त कमलेश सिंह उपरोक्त के विरुध्द धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व अभियुक्त चन्द्रकान्त उपरोक्त के विरुध्द 15/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय भेजा गया।
थाना अध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ प्रयागराज मंडा रामपुर समेत अन्य थानों में भी गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। दोनों शातिर किस्म के स्मैकर है। दोनों के पास से स्मैक के साथ मोबाइल, नगदी एवं अन्य सामान बरामद हुआ।
गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के अलावा रामजी सैनी चौकी प्रभारी जमालापुर, हेड कांस्टेबल बलवन्त सिंह, अनुरुद्ध प्रसाद, कांस्टेबल सोनू यादव रहे।