जौनपुर। रामपुर विकास खंड के ग्राम सभा गोरापट्टी में ठंड की कपकपाहट देखते हुए तहसील के कानून गो द्वारा चौपाल लगाकर गरीबो तक कंबल वितरित किया गया। जिसमे सैकड़ों लाभार्थी कंबल पाकर खुशी से खिल उठे।
इस मौके पर अपना दल एस के जिला महासचिव नितेश पाठक ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की सरकार के इस सराहनी कदम का स्वागत किया जाना चाहिए, क्योंकि पूर्व की सरकारों में कंबल तो आता था किंतु उसका लाभ बिचौलिए लेते थे आज इस सरकार के मुहिम की देन है की सरकार की समस्त योजना का लाभ प्रत्यक्ष जनता को मिलता है। इस मौके पर गांव के कई विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। अंत में आए हुए समस्त अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत के सभी लोगों के प्रति आभार एवं कृतज्ञता योगेश पाठक अध्यक्ष योगेश्वर सेवा समिति ने प्रकट किया।