जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने सभी उपस्थित नगर के सम्भ्रांत लोगों व दोनों पक्षों के धर्म गुरुओं से अपील किया कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में प्राण प्रतिष्ठा के दिन शांतिपूर्वक पूजा अर्चना करें और हर्षोल्लास के साथ इस घड़ी में भाग लें किसी भी प्रकार के अफवाहो पर ध्यान न दें।
बैठक में सरदार कवलजीत सिंह गब्बर, अशोक सिंह, अताउल्लाह खान, लाल प्रताप सिंह,चंदन केसरी, कफील अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।