जौनपुर। जनपद के मडियाहू नगर में दशमेश पिता सरवंश दानी खालसा पंथ के जनक शहंशाह श्री गुरु गोविंद सिंघ जी महाराज का 357 वॉ प्रकाश गुरु पर्व रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में नगर कीर्तन स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मैदान से दिन में 2:00 बजे प्रारंभ होकर गुरुद्वारा नानक शाही मिश्राना मोहल्ला से होते हुए नगर में भ्रमण करते हुए मड़ियाहूं कोतवाली तथा सरदार भगत सिंह तिराहे से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा वाराणसी रोड पर करीब 8:00 बजे पहुंचा। जहां भक्तों के लिए विशाल लंगर की व्यवस्था चिल्ड्रेन गाइड स्कूल में की गई थी। श्री गुरु गोविंद सिंघ जी महाराज खालसा गतका दल मिर्जापुर, रागी जत्था ज्ञानी नरेंद्र सिंह जी गुरु बाग वाराणसी, तथा प्रतापगढ़ सहित तमाम जत्था नगर कीर्तन में भाग लिया।
कार्यक्रम समूह संगत मडियाहू जौनपुर द्वारा विगत कई वर्षों से किया जाता है। नगर में जगह-जगह स्वागत द्वारा बनाकर तथा स्टाल लगाकर जलपान की व्यवस्था की गई थी।
उक्त अवसर पर समूह संगत मडियाहू के द्वारा कार्यक्रम कराया जाता है तथा चिल्ड्रेन गाइड स्कूल के छात्र छात्रों ने बड़े ही अच्छे ढंग से करतब दिखाया।
प्रकाश पर्व पर मुख्य रूप से सरदार परमजीत सिंह, सरदार कवलजीत सिंह “गब्बर,” सरदार इंद्रजीत सिंह, सरदार सतपाल सिंह, सरदार भगवत सिंह, सरदार आत्मजीत सिंह, सरदार पुनीत सिंह, सरदार सोहन सिंह, सरदार रविंद्र सिंह सहित तमाम महिलाएं व बच्चे समूह संगत मड़ियाहू के लोग मौजूद रहे।