जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाईवे पर बोलेरो की टक्कर से घायल बाईक सवार युवक की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रतापगढ़ जिले के बसिरहा गांव फतनपुर थाना निवासी ओमप्रकाश यादव 39 वर्ष पुत्र रामेश्वर यादव रविवार दोपहर जौनपुर जिले के कोल्हनामऊ अपने रिश्तेदार के यहां खिचड़ी पहुंचाने गए थे। वहा से देर सांय लौटते समय मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के चक्मुबारकपुर गांव के निकट एक बोलेरो चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर में उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। अगल बगल के लोगो ने एंबुलेंस की सहायता से उन्हें मछलीशहर सी एच सी भिजवाया। जहा चिकित्सक ने उनकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो व चालक को पकड़ कोतवाली लेकर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक यजुवेंद्र सिंह ने बताया की मृतक के भतीजे सुरेश कुमार की तहरीर पर बोलेरो चालक के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।