जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के साहबगंज मुहल्ले में शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दूकान में भीषण आग लग गई। जिसमें दूकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग की इस विभीषिका में दूकान में रखे पंद्रह लाख के इलेक्ट्रॉनिक के सामान जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की मदद से पांच घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
बताते हैं कि स्थानीय मुहल्ला साहबगंंज (रवीन्द्र गली) स्थित दिनेश जायसवाल का मकान है। वह परिवार सहित दूसरे तल पर रहते हैं। नीचे डीके इलेक्ट्रॉनिक के नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामानों की एक बड़ी दूकान खुली हुई है। रात को करीब 10.30 बजे दूकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसे किसी ने देखा कि शटर के नीचे से धुआं निकल रहा है। उन्होंने तत्काल दुकान मालिक दिनेश जायसवाल को सूचना दी। जैसे ही वह बाहर निकले और शटर खोला तो आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन कोई फर्क नहीं देख फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवान व पुलिस महकमा आग बुझाने की कवायद में जुट गए। घंटो के कड़ी मशक्कत के बाद पाच घंटे में आग पर काबू पाया जा सका तब तक पूरी दूकान जलकर खाक हो चुकी थीं। आग की भयावहता इतनी तेज थी कि छतें चटकने लगी तो घर के लोग डर की वजह से बाहर निकल आये। दूकान मालिक दिनेश जायसवाल के अनुसार आग की वजह शार्ट सर्किट होने की उम्मीद है। आग से करीब 15 लाख का रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है।