जौनपुर। जिले की रामपुर थाना पुलिस ने काफी दिनों से फरार दुष्कर्म एवं मारपीट के गंभीर आरोपी को गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने लिखा पढ़ी कर न्यायालय भेज दिया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह अपने हमराह सिपाहियों के साथ गुरुवार की सुबह 11:00 बजे संजय नगर औंरा के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दुष्कर्म एवं मारपीट का काफी दिनों से फरार आरोपी थोड़ी देर में ही बस पकड़ कर भदोही रेलवे स्टेशन जाने की तैयारी कर रहा है। थानाध्यक्ष ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग तेज कर दिया। थोड़ी देर में ही औंरा रसवदिया मार्ग से वांछित अभियुक्त विकास कुमार पुत्र सावले कुमार उर्फ सामले ग्राम दमोदरा थाना रामपुर संजयनगर की तरफ आता हुआ दिखाई पड़ा। जिसको थानाध्यक्ष के हमराह सिपाहियों ने हल्का बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को अपना उपरोक्त नाम बताया और कहा कि आज बस पकड़कर भदोही रेलवे स्टेशन जाकर मुंबई जाने की तैयारी में था। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर फरार आरोपी को थाने ले जाकर लिखा पढ़ी के साथ न्यायालय भेज दिया है। पुलिस के इस कार्रवाई से बाकी फरार अभियुक्तों के परिजनों में हड़कम्प मचा हुआ है।
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास के ऊपर थाना हाजा में धारा 147/ 323/ 452/ 504/ 506/376 का मुकदमा दर्ज है वह न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। गुरुवार को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के अलावा चौकी प्रभारी जमालापुर रामजी सैनी, हेड कांस्टेबल हीरामणि दुबे, बलवन्त सिंह, कांस्टेबल सोनू यादव रहे।