जौनपुर। जिले के मडियाहू तहसील में बुधवार को दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता के ऊपर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर प्राण घातक हमला करने की सूचना पर अधिवक्ताओं ने सभा कर तहसील में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपराधियों की गिरफ्तारी और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं।
बता दे कि दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता ग्राम सारी जहांगीर पट्टी, थाना सरपतहां जौनपुर निवासी पवन कुमार सिंह को बीती रात चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर घायल कर दिया था। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। ट्रामा सेंटर में अधिवक्ता पवन कुमार जीवन मौत से जूझ रहे हैं।
बुधवार की सुबह जैसे ही समाचार जिले के दीवानी न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट न्यायालय समेत तहसीलों में मिली अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया।
इसी के तहत मड़ियाहू तहसील के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सभा कर एक दिन का सांकेतिक हड़ताल करते हुए तहसील प्रांगण में घूम-घूम कर जमकर प्रदर्शन कर पुलिस विरोधी एवं अधिवक्ता के ऊपर प्राण घातक हमला करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रजीत भारती, कमलेश कुमार सिंह, अभय राज सिंह, संतोष कुमार सिंह, अनिसुर्रहमान, महेंद्र सिंह, गुलाब दुबे, मुर्तजा हुसैन, घनश्याम मिश्र, रमेश चंद गौतम, मंगला प्रसाद यादव, शिव प्रकाश मिश्रा, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, रविंद्र तिवारी, रामजस यादव, सूर्यमणि यादव, कंसराज यादव, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, बंसराज मिश्रा, प्रदीप सिंह, रामधारी यादव समेत सैकड़ो अधिवक्ता प्रदर्शन में भाग लिया।