Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शोक संवेदना व्यक्त करने गई राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की वाहन को महिलाओं ने रोका, मचा बवाल

जौनपुर। शोक संवेदना व्यक्त करने गई राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की वाहन को महिलाओं ने रोका, मचा बवाल

जौनपुर। जिले की जलालपुर थाना अंतर्गत स्थानीय बाजार में बाल रोग विशेषज्ञ की अज्ञात हत्यारे द्वारा गोली मारकर मौत के घाट उतार देने के बाद चार दिन बाद भी पुलिस द्वारा हत्यारों की पकड़ से दूर होने से नाराज डॉक्टर के मूल निवास मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के टेकारडीह गोपीपुर गांव में रविवार की रात आक्रोशित महिला ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री व अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की वाहन को रोककर अपना रोष व्यक्त किया और हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग किया।पुलिस प्रशासन की भारी मशक्कत के 20 मिनट बाद किसी तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष का वाहन महिला ग्रामीणों की कब्जे से छूट सका।

रविवार की देर शाम अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मडियाहू विधायक डॉ आर के पटेल एवं पूर्व विधायक डॉक्टर लीना तिवारी के साथ मड़ियाहू विधानसभा के गोपीपुर गांव स्थित बाल रोग विशेषज्ञ मृतक डॉक्टर तिलकधारी पटेल के घर पहुंच कर शोक संवेदना उनके पिता से व्यक्त किया। उसके बाद पिता एवं अन्य परिजनों से हत्या की जानकारी लिया एवं मड़ियाहू प्रभार देख रहे मछली शहर के क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार चौहान से पूछा कि अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने का कारण पूछा, जिस पर क्षेत्राधिकारी ने घटना जलालपुर थाना क्षेत्र में होना बताया। थोड़ी देर में ही सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए उन्होंने दो दिन में हत्यारों की गिरफ्तारी और घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय पाल शर्मा से मोबाइल पर बात किया और उनसे कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी शीघ्र किया जाए। 30 मिनट तक बात करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल घर की महिलाओं से संवेदना व्यक्त नहीं किया जिसके कारण महिलाएं आक्रोशित हो गई और जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने वाहन में सवार हुई तभी 50 की संख्या में महिलाएं सीबीआई जांच करने की मांग करती हुई गाड़ी के सामने आ गई और शोरगुल करने लगी। महिलाओं के इस प्रकार से आक्रोशित होते देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और देखते ही देखे काफी संख्या में महिला पुलिस एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने रस्सी लगाकर बैरिकेडिंग कर वाहन को आगे बढ़ाने की कोशिश करने लगे। लेकिन बार-बार महिलाएं वाहन के सामने जाकर वाहन को रोक दे रही थी। कोई अनहोनी न हो जाए इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष  अनुप्रिया पटेल वाहन के अंदर ही साइड शीशा चढ़ाकर बैठी रही। करीब 20 मिनट बाद किसी तरह पुलिस कर्मियों एवं नायब तहसीलदार संदीप कुमार सिंह ने रस्सा से बैरिकेडिंग कराकर गाड़ी को आगे बढ़वाया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इतनी बड़ी आक्रोश को देखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ आए सभी अपना दल एस के नेता धीरे-धीरे खिसकते नजर आएं। इस मौके पर मडियाहू विधायक डॉ. आरके पटेल, पूर्व विधायक डॉ. लीना तिवारी, राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी, पप्पू माली, जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल, अजय कुमार पटेल बांड केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!