जौनपुर। प्यार का एक ऐसा खौफनाक मंजर जिसे देख कर हर किसी की कांप जाएगी रूह, प्रेमिका के घर नव वर्ष के दिन पहुंचा प्रेमी को जिंदा जला दिया गया। अधजले प्रेमी का खौफनाक वीडियो देख कर हर किसी का कलेजा सिहर उठ रहा है हर कोई बस यही कह रहा है कि प्यार का इतना खौफनाक अंजाम होगा कभी सोचा नही था।
बता दे कि चंदवक थाना अंतर्गत पतरही कोपा गांव का निवासी शुभम सेठ 26 वर्ष गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के मौधा में आभूषण की दुकान चलाने के साथ ही सारनाथ के आशापुर के अकथा में भी आभूषण की दुकान का संचालन करता था इसी दौरान वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के टिसौरा ( बेनीकला ) गांव की युवती रीतिका से प्रेम हो गया पिछले 7 वर्षों से दोनों एक दूसरे को जानते थे जिसकी भनक दोनों परिवारों को थी। मृतक के परिजनों के अनुसार शुभम नव वर्ष के दिन शादी की बातचीत करने वाराणसी के टिसौरा ( बेनीकला) गांव में गया हुआ था। जिसके बाद जलने की खबर मिली आनन-फानन में वाराणसी अस्पताल जाकर देखा गया तो शुभम अजधले अवस्था में चिल्ला रहा था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि पुलिस मृतक के मां के तहरीर के आधार पर प्रेमिका सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई।
मृतक युवक का अधजले का वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा हैं। जिसमे साफ तौर पर सुना जा सकता है कि कौन उसे जलाया है।वकायफा प्रेमिका व उसके पिता के साथ अन्य लोगो का नाम चीख-चीख कर बता रहा है बाबजूद इसके बाद भी आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है जबकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस चाहती तो उसी समय आरोपियों को पकड़ सकती थी। मगर आरोपियों को भागने का मौका पुलिस ने ही दिया है।
-इनसेट —
न्याय नही मिला तो चोलापुर थाने में कर लूंगी आत्महत्या: किरन देवी
मृतक शुभम सेठ की मां किरन देवी का आरोप है कि चोलापुर पुलिस ने आरोपियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है बेटे ने दम तोडा तब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा हुआ। उन्होंने कहा कि घटना घटे हुए पांच दिन बीत गया है मगर अभी तक किसी भी आरोपी को पुलिस पकड़ने में नाकाम है योगी रामराज्य में अगर मुझे न्याय नहीं मिला और तीन दिन के अंदर पुलिस आरोपी को पकड़ नही लेती है तो चोलापुर थाने में पहुंच मैं खुद आत्महत्या कर लूंगी
–इनसेट —
परिजन अधजले युवक को लेकर भटकते रहे इधर से उधर
मृतक का भाई शनिदेव ने बताया कि भाई के जलने की सूचना मिली हम लोग मौके पर पहुंचे तो चोलापुर स्वास्थ्य केंद्र से कपिलचौरा रिफर कर दिया गया था। कपिलचौरा पहुंच देखा गया तो भाई जले अवस्था में मिला और अधिकारिओ के सामने अपना बयान दे रहा था। भाई का उपचार न होता देख हम लोग बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गए तो वहां बताया गया कि बेड खाली नहीं है उसके बाद निजी अस्पताल ले जाया गया वहा भी नहीं हुआ तो हम लोग शिवपुर के नोवा अस्पताल ले गए वहां दो दिनों तक इलाज चला और तीसरे दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस के सामने भाई के बयान देने पर भी पुलिस आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
आरोपियों को सजा मिलने के साथ ही घर चलना चाहिए बुलडोजर- आरती सेठ
मृतक की बहन आरती सेठ और रानी सेठ ने बताया कि रीतिका के साथ मेरे भाई का संबंध कई वर्षो से चल रहा था जब मेरी मां घर पर नही रहती थी तब रितिका घर पर आती थी खाना भी बनाती थी। मेरे मां के आने से पहले ही घर से चली जाती थी। जब मेरे भाई का सारा पैसा खत्म कर दी तो किसी और के साथ प्यार करने लगी पिछले छः माह से मेरे भाई से बात नही करती थी मेरे भाई को नव वर्ष पर बुलाकर भाई को कुर्सी से बांध कर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जलाकर फरार हो गई। हम लोगों को न्याय चाहिए रीतिका समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए साथ ही उनके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए।