जौनपुर। शाहगंज में नए कानून अंतर्गत चालकों पर सजा और जुर्माने के प्रावधान से नाराज ट्रक चालकों ने सोमवार को स्थानीय माल गोदाम पर वाहनों को खड़ा कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चालकों की हड़ताल के चलते रेलवे रैंक प्वाइंट से यूरिया की लोडिंग नहीं हो सकी। वहीं अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ पर ट्रक चालकों ने चक्का जाम कर दिया। घंटे भर बाद पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
ट्रक चालकों का कहना है कि काले कानून का विरोध चलता रहेगा। जब तक कानून वापस नहीं हो जाता आन्दोलन जारी रहेगा। वहीं रोडवेज चालकों व परिचालकों में आन्दोलन के खौफ से बसें डिपो से नहीं निकाला। चालकों ने हुंकार भरी कि यदि ये कानून वापस नही लिया गया तो वाहन चलाना छोड़ देंगे।
इस दौरान शोभनाथ, विशुनचंद गौतम, प्रेम कुमार, अमरजीत, दीपचंद, इरफान अहमद, कन्हैया यादव, नौशाद अहमद, राजू पासवान, इंदराज, पतिराम, सेवक, छोटेलाल यादव आदि रहे।