जौनपुर। पवांरा थाने पर कार्यरत चौकदार की रविवार की रात्रि ठंड लगने से मौत हो गयी । पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
उक्त थानाक्षेत्र के अन्तर्गत खरुआवां गांव निवासी लालजी सरोज (60) पुत्र स्व. महादेव सरोज जो चौकीदार के रुप में कार्यरत थे । रविवार की शाम घरवालों को बताकर निकले की किसी कार्य से थाने जा रहे हैं और देर रात्रि तक वह घर वापस नहीं लौटे तो घरवाले परेशान हो गये और खोजबीन करना शुरु कर दिये और सोमवार की भोर में खरुआवां पंचायत भवन के सामने रोड के बगल नाली में गिरकर मरे हुए पाये गये । लोगों का कहना व देखने से लग रहा था की ठंड लगने से मौत हुई है । फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि ठंड से मौत हुई है या अन्य किसी कारण से । थानाध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद भी किया ।