जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली के स्थानीय कस्बे में एक भाजपा नेता के ड्राइवर द्वारा पुलिस से रौब झाड़ना और कोतवाली को घरवाने की धमकी देना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उपरोक्त ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके बाइक को जहां सीज कर दिया वही धमकी देने वाले नेता के ड्राइवर को शांति भंग में चालान कर दिया गया। सूचना पर भाजपा नेता का मामला देख देर शाम उप जिलाधिकारी कोर्ट से उसे जमानत देकर रिहा कर दिया।
बताया जाता है कि जोगापुर गांव निवासी ज्ञानेंद्र सिंह रविवार की शाम 6:00 बजे एक बुलेट बाइक लेकर फट-फट की आवाज करते हुए कोतवाली तिराहे के पास स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए रुके। दुकान पर खड़े एक नगरवासी ने मजाकिया लहजे में बोले की बुलेट से फट-फट की आवाज कर रही है। कही पुलिस की नजर पड़ेगी तो चालान हो जाएगी बताते हैं की इतना सुनते ही भाजपा नेता की ड्राइवर ने अपना रौब झाड़ते हुए कहा कि मैं भाजयुमों के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह का ड्राइवर हूं किसकी मजाल है मेरी बुलेट गाड़ी को छू दे। उसी समय थाने से एक पुलिसकर्मी भी आ गया और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की हजारों की संख्या लेकर कोतवाली घेरने तक की बात चल पड़ी। जब मामला बिगड़ा तो सूचना पर कई पुलिसकर्मी पहुंचकर भाजपा नेता के ड्राइवर की बुलेट मोटरसाइकिल और रौब झाड़ने वाले ड्राइवर को थाने ले गए। भाजपा जिलाध्यक्ष का मामला देख पुलिस ने तुरंत बुलेट मोटरसाइकिल को सीज कर दिया और ड्राइवर का शांति भंग करने में चालान उपजिलाधिकारी कोर्ट मड़ियाहू कर दिया गया। बंद हो चुका एसडीएम कोर्ट सूचना के बाद रात में खोल दिया गया और ड्राइवर को जमानत देकर रिहा कर दिया गया। जबकि बुलेट बाइक अभी भी थाने में सीज होकर खड़ी हुई है। भाजपा नेता की ड्राइवर के करतूत की चर्चा मड़ियाहू नगर में तेजी के साथ हो रही है।