जौनपुर। मछलीशहर तहसील परिसर और अगल-बगल के दुकानदार खुलेआम स्टांप का दुगना मूल्य ले रहे हैं जिससे गरीब जनता परेशान है और इस लूटपाट की शिकायत को सुनने वाला तहसील स्तर पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं है।
स्टांप वेंडर द्वारा खुलेआम ₹10 का स्टांप ₹20 के मूल्य पर बेचा जा रहा है। इसी प्रकार 20, ं50 और 100 के स्टांप भी अधिक मूल्य पर बेचे जा रहे हैं। विरोध करने पर स्टाम्प वेंडरों द्वारा स्टांप देने से ही इनकार कर दिया जाता है।मजबूरी में अधिवक्ताओं, फरियादियों और वादकारियों को निर्धारित दर से अधिक मूल्य देना पड़ रहा है। कुछ वर्ष पूर्व स्थानीय एक अधिवक्ता ने तहसील दिवस पर आए तत्कालीन जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी ने बसंत लाल नामक स्टांप वेंडर का लाइसेंस रद्द कर दिया था।