जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के बलईपुर बैरगिया गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया जब मंगलवार की सुबह गांव के लालता यादव रोज की भांति गांव में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा पाठ करने पंहुचे तो मंदिर में स्थापित हनुमान की मूर्ति खण्डित देख शोर मचाया देखते ही देखते घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।घटना स्थल पर भारी संख्या में लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा व प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को शांत कराते हुए नई मूर्ति की स्थापना की जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि मूर्ति किसी अराजक तत्वों के द्वारा खंडित नहीं किया गया है बल्कि मूर्ति के गिरने से खंडित हो गई हैं स्थानीय लोगो की मदद से नई मूर्ति की स्थापना की जा रही है। गौरतलब हो कि गांव में पिछले दस वर्षो से हनुमान मंदिर की स्थापना की गयी है। रोजाना समय से पूजा पाठ किया जाता है।