जौनपुर। मड़ियाहू नगर पंचायत की बोर्ड बैठक मंगलवार को 2:00 बजे अपराहन से शुरू हुआ। बैठक में शासन द्वारा निर्धारित नर्सिंग होम हॉस्पिटल डेंटल क्लिनिक प्रसूति परी समेत अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर लाइसेंसिंग शुल्क लगाने पर जोरदार विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता रुकसाना कमाल फारूकी ने किया। बैठक शांतिपुर्ण ढंग से 3 घंटे तक चला।
मड़ियाहू नगर पंचायत की बैठक मंगलवार को रुकसाना कमाल फारूकी की अध्यक्षता में 2:00 बजे से शुरू हुआ। अध्यक्ष की सहमति से बैठक की कार्रवाई शुरू हुआ। बैठक के दौरान सभासदों द्वारा लगभग 50 प्रस्ताव दिया गया। जिसमें अधिशासी अधिकारी डा. संजय कुमार ने विचार करने के बाद करवाई करने का आश्वासन दिया। नगर निकाय में आय की वृद्धि को लेकर नगर में बड़े वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर लाइसेंसिंग शुल्क शासन द्वारा जारी गाईड लाइन की जानकारी सभासदों को दिया गया।
सभासदों ने लाइसेंसिंग शुल्क लगाने पर के लिए ध्वनिमत से अपनी सहमति प्रदान किया। इसके अलावा नगर में पेयजल, साफ सफाई एवं शीतकालीन को देखते हुए हर नगर के चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने पर सहमति दी गई। बैठक में इजहार अहमद गुड्डू, श्रीमती इंदा देवी, राजेंद्र सोनकर, श्रीमती पिंकी, श्री पप्पू, बबलू सोनकर, अरविंद कुमार चौरसिया, राकेश कुमार गुप्ता, रवि कुमार मौर्या, चांद बीबी, अब्दुल वाहिद, इकबाल अहमद, अर्चना मौर्य, अनिल साहू आदि मौजूद रहे।