Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस मुठभेड़ में दो जहरखुरान गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली।

जौनपुर। पुलिस मुठभेड़ में दो जहरखुरान गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली।

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली व सिकरारा थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार की रात मुठभेड़ में दो कुख्यात अंतर्जनपदीय जहरखुरानों को धर दबोचा। एक पैर में गोली लगने से घायल हो गया है।
बक्शा के फतेहगंज में सराफा व्यवसायी उमेश चंद्र सेठ की हत्या और लूट की वारदात को देखते हुए थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह व थानाध्यक्ष सिकरारा राजाराम द्विवेदी मय हमराह के साथ लूट के आरोपितों की सुरागरसी के लिए ब्लाक मुख्यालय ताजुद्दीनपुर के पास मौजूद थे। इसी दौरान मछलीशहर थाने में तैनात उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार यादव मय हमराह के साथ कुंवरपुर मोड़ पर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक एक बोलेरो वाहन पुलिस को चेकिंग करता देख तेजी से मछलीशहर की ओर भागा, बदमाश होने का शक होने पर उपनिरीक्षक ने थानाध्यक्ष मछलीशहर को फोन के द्वारा सूचित किया। जिसके बाद पुलिस द्वारा घेराबन्दी की गयी। पुलिस से घिरा देखकर बदमाश अपनी गाड़ी को बसहटा जाने वाली रोड पर मोड़कर भागने लगा। पुलिया से करीब आधा किलोमीटर बसहटा जाने वाली रोड पर बायी तरफ टूटीफूटी रास्ता होने के कारण एक बड़े गढ्ढे में बोलेरो का टायर फँस गयी। जिसके बाद दोनो बदमाश बोलेरो वाहन छोड़कर भागने लगे। पुलिस को पीछा करता देख उन्होंने पुलिस को जान मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा फिर भी बदमाश भागते रहे। अंत में उन्होंने पुलिस को लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस की जबाबी कार्यवाही में राजू जायसवाल निवासी करसड़ा थाना कछवा जिला मिर्जापुर के बायें पैर में गोली लगी, जिसके कब्जे से 1 तमन्चा, एक खोखा कारतूस व एक मिस कारतूस सभी 315 बोर, 10 पुड़िया अखबारी कागज में तथा एक पीले पालीथीन में संदिग्ध सफेद पाउडर बरामद हुआ। इसके अलावा दो मोबाइल एक चोरी का व एक स्वयं का तथा जहरखुरानी से प्राप्त 1850 रू0 बरामद हुआ। वहीं भाग रहे दूसरे युवक आशीष जायसवाल निवासी हबुसामोड़, थाना सरायइनायत, जिला प्रयागराज को भी पकड़ लिया गया। जिसके कब्जे से 8 पुड़िया अखबारी कागज में तथा एक पालिथीन में संदिग्ध सफेद पाउडर तथा दो मोबाइल एक चोरी का व एक स्वयं का तथा जहरखुरानी से प्राप्त 1180 रू0 बरामद हुआ। बदमाशों के बोलेरो वाहन को चेक करने पर उसमें विभिन्न कम्पनियों के कुल 8 चोरी की मोबाइल बरामद हुई । उक्त आरोपितों के द्वारा दिनांक 9 दिसंबर को जंघई पड़ाव मछलीशहर पर भी एक व्यक्ति को जहरखुरानी का शिकार बना कर उसके सामान की चोरी की गयी थी। जिसके संबध में कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!