जौनपुर। सरकी थाना क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव के गोमती नदी पुल के पास में स्थित आम के बगीचे में रविवार की सुबह रस्सी के सहारे पेड़ पर लटकता युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
ग्रामीणों के अनुसार सुबह जब शौच करने के लिए नदी के पास जा रहे थे तभी लोगों की नजर आम के पेड़ से सटी बाइक व लटकते हुए अज्ञात शव पर पड़ते ही पैरो तले से जमीन खिसक गई देखते ही देखते लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई भीड़ से ही किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सोशल मीडिया के माध्यम से जब पूरनपुर गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ बिकेडी तक पहुंचा तो बेटे का शव पेड़ से लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया।आनन फानन में परिवार समेत रोते बिलखते उदयचंदपुर गांव पहुंचे। घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव मय टीम के साथ पहुंच जांच पड़ताल कर फॉरेंसिक टीम को बुलवाया। फॉरेंसिक टीम मौके की जांच कर सैंपल अपने साथ ले गई तत्पश्चात पुलिस शव को कब्जे लेकर थाने लाकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अभिलेष कुमार यादव 26 वर्ष था विगत छः माह पहले गाजीपुर जनपद के सैदपुर तहसील अंतर्गत लुडुवा गांव के शीतल यादव से शादी हुई थी।मृतक दो भाइ व एक बहन में छोटा था। भाई दो माह पूर्व रोटी-रोजी के सिलसिले में बाहर गया हुआ है। मृतक युवक अपने पिता के साथ रहकर सरायबीरु गाँव के केराकत देवगाँव रोड़ के छितौना रेलवे क्रासिंग के पास में श्रीराम किराना स्टोर का दुकान चलाता था। मृतक के पिता ने बताया कि वह कल शाम से ही दुकान से चला गया था काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं अता-पता नहीं चला। जिसकी आज सुबह में सूचना मिली कि उदयचंदपुर गाँव के गोमती नदी पुल के पास आम के बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ उसकी शव मिला। खबर लिखे जाने तक मौत के कारण का पता नहीं चल सका है।