Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। हत्या के विरोध में फतेहगंज बाजार में पसरा रहा सन्नाटा, बंद रही दुकानें।

जौनपुर। हत्या के विरोध में फतेहगंज बाजार में पसरा रहा सन्नाटा, बंद रही दुकानें।

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में जौनपुर-रायबरेली हाईवे से महज 100 मीटर की दूरी पर बीते शनिवार की शाम करीब छह बजे एक सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने कारोबारी का आभूषणों से भरा बैग भी लूट लिया। में हत्या के बाद रविवार को भी क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल बरकरार रहा। फतेहगंज बाजार रविवार को हत्या के विरोध में स्वतः बंद रहे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा ।

हालांकि तनाव को देखते हुए पुलिस की गतिविधि काफी तेज रही। घटना स्थल पर पुलिस फोर्स रहे। इस दौरान एसपी जौनपुर गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।
विदित को की फतेहगंज बाजार निवासी उमेश सेठ (42) रोज की तरह शनिवार की शाम करीब छह बजे दुकान बंद करके पैदल ही घर जा रहे थे। करीब 300 मीटर वहां से घर है। दुकान से करीब 150 मीटर यानी हाईवे से थोड़ी ही दूर पहुंचे थे कि पीछे से यानी फतेहगंज बाजार की तरफ से बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और उनका बैग छीनने का प्रयास किए। जब उमेश ने विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग करके गंभीर रूप से घायल कर दिया और आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गए। आसपास के लोग पास के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए जौनपुर-रायबरेली हाईवे जाम कर दिया। जानकारी मिलने पर पहुंचे एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने लोगों को समझाया और ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। परिवार के लोग जाम तो हटा लिए लेकिन घर के बरामदे में शव रखकर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। उमेश के भाई सतीश ने कहा कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम लोग शव नहीं ले जाने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!