Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। हरा सरकारी पेड़ काटना वन माफियाओं को पड़ा भारी, मुकदमा दो बाइक बरामद।

जौनपुर। हरा सरकारी पेड़ काटना वन माफियाओं को पड़ा भारी, मुकदमा दो बाइक बरामद।

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के शेखूपुर टावर के पास पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे सरकारी हरा महुआ का पेड़ बन माफिया द्वारा धड़ल्ले से शनिवार की शाम रात की अंधेरे में काट गिराया गया। इसकी भनक जैसे ही वन विभाग के अधिकारियों को मिली आनन फानन में मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय वन विभाग अधिकारी ने देखा कि सरकारी हरा महुआ का पेड़ काट गिराया गया है। जिसकी निगरानी में वन विभाग अधिकारी लगे हुए थे कि रविवार की सुबह कटे हुए पेड़ जैसे लादने के लिए वहां कुछ लोग बाइक लेकर पहुंचे वैसे ही वन विभाग के अधिकारी धर दबोचने के लिए पहुंचे तो वन माफिया द्वारा बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गए। मौके से क्षेत्रीय वन विभाग अधिकारी दो बाइक को कब्जे में लेकर स्थानीय थाने पर ले जाकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। जब इस पूरे मामले में हमारे स्थानीय रिपोर्टर द्वारा वन विभाग के अधिकारी रेंजर विनय प्रकाश से फोन पर बात किया गया तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि सरकारी हरा पेड़ काट गिराया गया था और पेड़ को उठाने के लिए वहां पर कुछ लोग आए हुए थे। हमारे अधिकारियों को देखकर भाग निकले और मौके से दो बाइक बरामद कर ली गई है और सरकारी पेड़ काटने के मामले में सोनू सिंह के ऊपर नामजद मुकदमा किया जा रहा है। सोनू सिंह वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के कुवार बाजार के रहने वाले हैं पेड़ काटने का व्यवसाय करते हैं।

एक तरफ सरकार पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण करवा रही है तो ही दूसरी तरफ बन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से सरकारी हरे पेड़ काट गिराये जा रहे हैं। वन विभाग के इस कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!